logo

Ambedkar Nagar धूमधाम से मनाया गया मोहम्मदपुर सबूकपुर में 2 अक्टूबर का महापर्व

Blog single photo

धूमधाम से मनाया गया मोहम्मदपुर सबूकपुर में 2 अक्टूबर का महापर्व



अंबेडकर नगर बसखारी ब्लॉक के मोहम्मदपुर सबूकपुर ग्राम सभा में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राजन प्रधान वह अन्य ग्राम वासियों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई आप लोग को मालूम हो मोहम्मदपुर सबूकपुर  के कर्मठ ईमानदार और हर सामाजिक कार्य में अग्रणी राजन प्रधान द्वारा हर कार्य में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर टांडा में बड़े उत्साह के साथ 2 अक्टूबर के महापर्व को मनाया गया स्कूल के बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के बसखारी मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं मोहम्मद पुर साबुकपुर के ग्राम प्रधान राजन कुमार राजभर जी, एवं भारतीय जनता पार्टी के बसखारी मंडल के मंडल उपाध्यक्ष सजन लाल गौड़ जी भी उपस्थित रहे

footer
Top