logo

अयोध्या: विद्युत विभाग की मनमानी से एक माह से नहीं हुआ ग्रामवासियों को रोशनी का दर्शन

Blog single photo

ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त,

रास्ता जाम कर किया प्रदर्शन

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। बताते चलें कि ग्राम पंचायत मवईकलां पूरे कृष्णादीन तिवारी में करीब एक महीने से विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत का दर्शन नसीब नहीं हो रहा है। विद्युत सब स्टेशन मिल्कीपुर के परसपुर फीडर से जुड़े इस मामले में लोगों का कहना है कि यहाँ तैनात विद्युत लाइनमैन फोन नहीं उठाता ।

   संविदा लाइन  बताकर ग्रामीणों को एक फर्जी व्यक्ति ने अपने मोवाइल नम्बर वाँट रखा है जिसका नाम मुकेश मौर्य है। उसके द्वारा गाँव में आकर एसएसओ से व्रेक डाउन लेकर वीच वीच में लोगों का विद्युत कनेक्शन डिफाल्ट कर दिया जाता है और कनेक्शन सही करने के नाम पर प्रति कनेक्शन 100 रू० से 200 रु० वसूले जाते रहे हैं । विद्युत विभाग के ऐसे घृणित कृत्य से लोगों में असंतोष व्याप्त है ।

  विद्युत विभाग ने सरकार की मंशा को असफल व सरकार को वदनाम करने के लिये जन मानस से वसूली का जो नया तरीका अख्तियार किया है इससे सरकार की छवि धूमिल होने के साथ विद्युत विभाग के मातहतों की अच्छी अवैध कमाई हो रही है।

  लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से दूरभाष पर शिकायत के वावजूद ग्रामीणों का कनेक्शन करीब एक माह से ठीक नहीं हुआ । सरकार यदि भ्रष्टाचार में संलिप्त जिम्मेदार विद्युत लाइनमैन व सम्बन्धित अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं करती तो उपचुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

- महेश शंकर 

footer
Top