मवई /अयोध्या, सहयोग मंत्रा। रुदौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड मवई के ग्राम पंचायत अशरफपुर गंगरेला,चकपुरवा से होकर सुल्तानपुर गांव को जाने वाली लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई गई सड़क हर बरसात में बह जाती है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
वही हाल इस बार भी हुआ और बारिश में ही चकपुरवा गांव के भंवरिया नाला के पुल के दोनों साइड डामरीकरण सड़क धंसी और पानी के तेज बहाव से आधी सड़क बह गई और जो बची भी है उसके नीचे की भी मिट्टी बह गई है जो कभी भी बैठ सकती हैं । जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता है।
पीडब्ल्यूडी विभाग का कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है।
यह सड़क प्रत्येक वर्ष बारिश में बह जाती है लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी लोग खानापूर्ति कर मरम्मत करके अपनी तरफ से इतिश्री कर लेते हैं। अभी तक पीडब्ल्यूडी विभाग के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
- प्रदीप कुमार