logo

अयोध्या: माफी मांगने के लिए डॉक्टर ने बुजुर्ग पिता को किया आगे, बुजुर्ग पिता की हालत देख पिघली काउंसलर ने किया माफ

Blog single photo

घटना के बाद से डॉक्टर के रवैए से नाराज दिखी तमाम महिला संगठन...

डॉक्टर के बचाव में उतरे अस्पताल के सभी चिकित्सकों के मन मनुवल से सूलझा मामला ...

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। जिला चिकित्सालय अयोध्या में शुक्रवार को डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी  द्वारा महिला काउंसलर शिखा राय को अपमानित करने की शिकायत पीड़िता ने सीएमएस से किया था लेकिन अब डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी और शिखा राय  में समझौता हो गया। 

  एक प्रार्थना पत्र सीएमएस को दोनों ने हस्ताक्षर करके दिया है। जिसमें दोनों ने कहा है कि वह किसी के खिलाफ कहीं भी शिकायत नहीं करेंगे , जिसे सीएमएस ने उच्च अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया।

  पत्र में कहा गया है कि डा० प्रशांत द्विवेदी द्वारा उनपर  श्रीमती शिखा राय एमएसडब्लू  द्वारा लगाये गये आरोप को स्वीकार करते हुये क्षमा मांग ली गयी। जबकि डा० प्रशांत द्विवेदी द्वारा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं करेंगे, ऐसा आश्वासन दिया गया।  जिस पर पीड़िता शिखा राय ने सीएमएस से यह आश्वासन लिया कि अगर भविष्य में उनके विरुद्ध इस तरह की घटना दोहराई जाती है तो इसकी समूची जिम्मेदारी जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक व चिकित्सा अधीक्षक की होगी।

  जिसके बाद पीड़िता शिखा राय पूर्णरूप से  सन्तुष्ट दिखी । अब शिखा राय को अन्य कोई समस्या नहीं है।

 आगे बात करने पर पता चला कि शिखा राय जिला चिकित्सालय अयोध्या के स्थान पर सुरक्षा की दृष्टिगत अपने गृह जनपद अथवा गृह जनपद के आस पास कार्य करने की इच्छुक है। उपरोक्त सम्बंध में विभागीय उच्चाधिकारियों से वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुये अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

  इस प्रकरण की पूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए डा० उत्तम कुमार प्रमुख अधीक्षक एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ विपिन वर्मा  द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि भविष्य में ऐसी कोई गलती डॉ प्रशांत द्विवेदी द्वारा दोहरायी जाती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी हमारी होगी।

- महेश शंकर 

footer
Top