बघौली /हरदोई, सहयोग मंत्रा। शारदा नहर लखनऊ ब्रांच डबल नहर पुल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी पक्की दुकानों में सेमरा कला के नाम से आमंत्रित दुकान को लाकर खुलेआम शासन के निर्देशों का उल्लंघन कर शराब की बिक्री हो रही है ।
ठेका देशी शराब की दुकान से मात्र लगभग 200 मीटर की दूरी पर श्री ब्रह्म सिंह कुशवाहा इंटर कॉलेज महरी तथा बी एन ए एस महाविद्यालय महरी तथा द्रोण पाल सिंह शांति देवी सरस्वती इंटर कॉलेज लालपुर मरेउरा मौजूद है ,इन शिक्षण संस्थानों से सैकड़ो की तादाद में छात्र एवं छात्राएं वहां से गुजरती हैं तथा इस ठेका देसी शराब पर शराबियों की लंबी कतारें लगी रहती हैं ।
ऐसा भी नहीं है कि यह दुकान आबकारी विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में न हो इससे पूर्व यह दुकान राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग एक हजार मीटर की दूरी पर स्थित सेमरा गांव में संचालित थी लेकिन कुछ दिन पूर्व वहां से इस दुकान को राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित कर दिया गया।दुकान के सामने इस तरह से काले त्रिपाल व बांस बल्ली लगाकर ढक कर चलाई जा रही ताकि राजमार्ग पर से गुजरने वाले किसी भी अधिकारी की नजर न पड़े।