अयोध्या, पटरंगा, सहयोग मंत्रा। अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना पर तैनात दरोगा नरेंद्र बहादुर व सिपाही मंशाराम की उदण्डता चरम पर मामला पासिन पुरवा में देवर भौजाई के हल्के फुल्के कहा सुनी होने पर भाभी ने देवर के खिलाफ पटरंगा थाना पर दिया प्रार्थना पत्र।
प्रार्थना पत्र पा कर पटरंगा थाना पर तैनात दरोगा नरेंद्र बहादुर व सिपाही मंशाराम ने देवर सुरेन्द्र कुमार को थाने उठा ले गई ,
थाने पर देवर सुरेन्द्र कुमार ने अपनी भाभी से गलती मानली भाभी सुनीता ने अपने देवर को माफ कर दिया और सुलह समझौता कर लिए सुलह समझौता का प्रार्थना पत्र थाने पर देकर घर लौट आए।
सुलह समझौता करने से दरोगा नरेंद्र आग बबूला हो गए और भद्दी भद्दी गाली देने लगे और जेल भेजने की बात कहने लगे दरोगा जी अपनी मोटर साइकिल पर सुरेंद्र को बैठकर बाहर अपने क्षेत्र के सराय बरई ले आए रात करीब आठ बजे तक बैठाए रखे 10000 रूपए की मांग कर रहे थे तब सुरेंद्र की बीबी रामावती ने पैसे की व्यवस्था करके अपनी ननद के साथ जाकर दरोगा नरेंद्र बहादुर को 9 हजार रुपए दिया दरोगा जी पैसा लेने के बाद गालियों से कहते हुए किसी से नाम मत लेना छोड़ दे रहा हूं कही नाम लिए तो मारते मारते लाल कर दूंगा और इसी धारा में लगा कर जेल भेजूंगा की तुम्हारी जमानत नहीं होगी जेल में सड जाओगे पूरा परिवार बर्बाद कर दूंगा।
- वीरेन्द्र यादव