अयोध्या, सहयोग मंत्रा । खेल खेलते समय घायल हुए किशोर की इलाज के दौरान छठवें दिन अस्पताल में मौत हो गई। मृत्यु के बाद परिजन शव लेकर शनिवार की सुबह गांव पहुंचे। तो घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। महिलाएं दहाड़े मार-मार कर रोने लगी। मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
घटना हैदरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरोराघवपुर मजरे गोसाई का पुरवा की है। गांव निवासी मृतक शनि पुत्र रामनयन जो कक्षा आठ का छात्र था। बीते रविवार को पड़ोसी गांव बोझवा के कुछ बच्चों के साथ अपने घर के पूरब 200 मीटर दूर गेहूं की मड़ाई से खाली हुए खेत में क्रिकेट मैच खेल रहा था। इसी दौरान खेलते समय उक्त गांव निवासी रोहित यादव द्वारा फेंकी गई गेंद उसके सिर की कनपटी पर लग गई। जिससे वह खेत में गिर कर अचेतावस्था में हो गया। यह देखकर खेल रहे बच्चे भाग खड़े हुए। इसकी जानकारी परिजनों को होने पर घायल स्थिति में उसे मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले जाकर भर्ती कराया। मृतक का पिता रामनयन रोजी-रोटी के सिलसिले में शहर में नौकरी करता था। घटना की सूचना पर शुक्रवार को ही वह अस्पताल पहुंचा था। इसी रात शनी की अस्पताल में मौत हो गई। लाश लेकर घर आने पर इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि विनोद सिंह और हैदरगंज पुलिस को दी। वहीं मृतक के पिता ने साथ में खेल रहे रोहित यादव पुत्र रामनारायण पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। इस मौके पर थाने के दरोगा रमापति मौर्य, आशीष भारती तथा सिपाही विकेश, अभिषेक आदि बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इस बाबत थाना अध्यक्ष विवेक कुमार राय ने बताया कि सूचना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
- महेश शंकर