logo

Ayodhya News: जिला चिकित्सालय के वार्डो में लगा ब्लडप्रेशर माप मशीन बना शो पीस

Blog single photo

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। विकास की रह पर दौड़ रही जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सीधे तौर पर जिला अस्पताल अयोध्या मुंह चिढ़ाने का काम कर रहा कोरोना काल में खुले रूप से केंद्र व राज्य सरकारों खजाने खोलते हुए सभी सरकारी अस्पतालों को चुस्त दुरुस्त करने के लिए विभिन्न स्वास्थ उपकरणों की पूर्ति की थी लेकिन अब उसके रखरखाव करने में ही जिला चिकित्सालय के हाथ पाव फूल रहे हैं । कुछ ऐसा ही मामला जिला चिकित्सालय के वार्डो में लगे कुछ उपकरण डाक्टरों को मुंह चिढ़ा रहे हैं जैसा कि खबर में लगे फोटो में साफ दिखाई दे रहा हैं। आयुष्मान वार्ड में भर्ती अचल वार्ता संवाददाता की नजर उक्त उपकरण पर पड़ी तो उन्होंने जनहित हेतु और अपनी जिमेदारी का परिचय देते हुए ब्लड प्रेशर मशीन के बारे प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंहा से पूछा तो उन्होंने मामले में गोलमाल जवाब देकर इतिश्री कर दिया। बताते चले कि वार्डो में लगे सभी बीपी मशीन इन दिनों बंद पड़े हैं जिसकी निगरानी भी जिला चिकित्सालय प्रशासन नहीं कर पा रहा है।

- महेश शंकर 

footer
Top