सुलतानपुर,बल्दीराय, सहयोग मंत्रा। कर्मावती रामबक्स सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरेठी बिसावां की छात्रा अनामिका (शुभी) शुक्ला ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2024-25 में 91.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अनामिका की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकगण, परिजन और गांव में प्रसन्नता का माहौल है। छात्रा की मेहनत और लगन को देखकर सभी ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।अनामिका के पिता धर्मेंद्र शुक्ल निवासी बघौना ने अपनी बेटी की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि उनकी मेहनत ने आज एक नई ऊंचाई को छुआ है।