खूले आम घूम रहे छेड़खानी के आरोपियों की अपराधियों के हौसले बुलंद।
अम्बेडकरनगर जनपद के जहांगीरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलक टांडा के प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0107 के अंतर्गत दर्ज मामले के अनुसार एक लड़की 24 अप्रैल की शाम को लगभग 8:00 बजे के आसपास शौच हेतु खेत की तरफ जा रही थी , सभी गांव के दबंग एवं मनचले किस्म के लड़के संतोष पुत्र रामधनी, सावन पुत्र विजई,अमन पुत्र पप्पू तथा अरविंद पुत्र हरगुन निखिल पुत्र ओमप्रकाश उसे दबोच कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगते हैं । जैसे तैसे वह बच बचा कर जब वह अपनी मां को आकर अपनी व्यथा बताती है तो तो उसकी मां जब विपक्षी के घर पर जाकर इन सब की शिकायत करती है तो उक्त आरोपियों के परिजन लामबद्ध होकर उसकी पिटाई कर देते हैं, बीच बचाव करने आए अन्य परिजनों की भी विपक्षी गढ़ पिटाई कर देते हैं । क्षेत्राधिकारी आलापुर के हस्तक्षेप के उपरांत छेड़खानी सहित मारपीट से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होता है तथा पीड़िता का बयान भी दर्ज कर लिया जाता है । परंतु किसी की भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं की जाती है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपीगण का गांव में अक्सर किसी ने किसी से विवाद होता रहता है । परंतु जहांगीरगंज की पुलिस इन पर नकेल कसने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाई है , बल्कि उन्हें बचाने में पूरी कोशिश करते हुए एक तरफ पीड़िता के बयान के आधार पर छेड़खानी तथा मारपीट का मुकदमा दर्ज करती है तो वहीं पर आरोपियों की तरफ से भी दोनों पक्ष पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच की बात करती है ।