logo

मनरेगा में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा : टांडा के कलेस्टर पकड़ी भोजपुर में ग्राम पंचायत सचिव पर आरोप

Blog single photo

मनरेगा में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा : टांडा के कलेस्टर पकड़ी भोजपुर में ग्राम पंचायत सचिव पर आरोप

अम्बेडकरनगर।

जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। विकासखंड टांडा के कलेस्टर पकड़ी भोजपुर में तैनात ग्राम पंचायत सचिव प्रियंका चतुर्वेदी पर आरोप है कि वे बिना काम कराए ही लाखों रुपये की निकासी कर रही हैं।

 भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

ग्राम सभा पकड़ी भोजपुर : बंजर भूमि के समतलीकरण का कार्य कागजों पर जारी दिखाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वास्तविक रूप से 15 दिन पहले ही काम बंद हो चुका है। वेबसाइट पर हेरफेर : मनरेगा पोर्टल पर फोटो मिलान से खुलासा हुआ है कि एक ही फोटो बार-बार अपलोड कर मजदूरों की हाजिरी चढ़ाई जा रही है, जबकि काम करने वाले मजदूरों की संख्या बेहद कम है। ग्राम सभा नरायनपुर : यहां नाले पर बांध निर्माण का कार्य दिखाया जा रहा है, लेकिन मौके पर कोई काम नहीं मिला। अपलोड की गई तस्वीर तालाब की है, जिस पर महीनों पहले कार्य हुआ था। ग्राम सभा भसड़ा व मोहउद्दीनपुर : पंचायत भवन बंद मिले। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सहायक की नियुक्ति होने के बावजूद भवनों पर ताला लटका है।

???? कार्यवाही की मांग

इस पूरे मामले की शिकायत सीडीओ अम्बेडकरनगर और एपीओ मनरेगा टांडा तक पहुंच चुकी है। अब जिलेभर की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे या फिर मामला दबा दिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो मनरेगा घोटाले के कई और राज़ बेनकाब हो सकते हैं।

footer
Top