logo

महारास्ट्र: जिंदा रहना है तो हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगो.लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को फिर मिली धमकी

Blog single photo

मुंबई, सहयोग मंत्रा । गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और एक्टर सलमान खान लगातार चर्चाओं में हैं। कुछ समय पहले एक युवक ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई  के नाम पर सलमान को धमकी दी थी। साथ ही उसने पांच करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी। इस युवक को पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था।
वहीं, अब एक बार फिर से अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई  के नाम से एक धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें लिखा है, यह लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। अगर सलमान खान को जिंदा रहना है तो उसे हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपए देने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो हम उसे मार देंगे। हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है। मुंबई पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और व्यक्ति की तलाश जारी है।

footer
Top