पंचायत भवन में चोरी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
छह बैटरी व तीन इनवर्टर बरामद
अम्बेडकर नगर। बसखारी पुलिस ने पंचायत भवनों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से छह बैटरी और तीन इनवर्टर बरामद किए गए हैं, जो जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के पंचायत भवनों से चोरी किए गए थे। पुलिस के अनुसार, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर बसखारी पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा। पूछताछ में अभियुक्तों ने पंचायत भवनों से इनवर्टर और बैटरी चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।