नहर से गायब हुए व्यक्ति की मिला लाश
अंबेडकरनगर
जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोलपुर बाजार का रहने वाला एक व्यक्ति नहर के पास से हो गया था गायब, ग्रामीण व परिजनों ने जताई थी नहर में डूबने की आशंका, परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर जांच पड़ताल करने की मांग की थी, पुलिस द्वारा छानबीन जारी थी तभी आज सुबह ही कुछ ग्रामीणों को कासिमपुर नहर पर तैरती हुई लाश दिखाई दिया,फौरन ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया गया तो, मृतक व्यक्ति की पहचान बनारसी लाल पुत्र रामचेत जलालपुर थाना क्षेत्र के गोलपुर के रूप में हुई, पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।