नगर पालिका की कार्यशैली पर उड़ रहा है लगातार सवालिया निशान
अम्बेडकर नगर पालिका क्षेत्र अकबरपुर शिवपुरी कॉलोनी फेस 2 कुछ दिन पहले रास्ते में जल भराव की समस्या के को लेकर खबर प्रकाशित गया था जल निकासी न होने के कारण जमे हुए जल से गंदगी दुर्गंध जनता हों रहीं थीं परेशानी उसका निस्तारण नगर पालिका ने एक डाली दबी गिरा के पानी का रुख दूसरी तरफ मोड़ के इतिश्री ले लिया एक हल्की बरसात हो जाए तो अभी फिर वही दशा हो जाएगी क्यों नहीं करती नगर पालिका इस समस्या का उचित निस्तारण! नालियां बनाई जाए जिससे जल निशान निकासी की सुविधा हो रास्ते का भी वही दशा है इतना ऊबर खबर खड़ंजा हो गया है लेकिन उसे पर भी नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं है इस मामले को लेकर वार्ड वासियों काफी नराज
नगरपालिका वासियों की मांग है कि नाली निर्माण कार्य करवाकर इंटरलॉकिंग निर्माण भी कराया जाए जिससे समस्या से छुटकारा मिल सके फिलहाल देखना या होगा मामले को कितना गंभीरता से नगरपालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी हमारी इससे नजर बने रहे