logo

Ambedkar Nagar एसडीएम कोर्ट में फाइल छेड़छाड़ के मामले में प्राइवेटकर्मी हिरासत में, पेशकार शिव पूजन फरार

Blog single photo

एसडीएम कोर्ट में फाइल छेड़छाड़ के मामले में प्राइवेटकर्मी हिरासत में, पेशकार शिव पूजन फरार


जलालपुर अंबेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जैनापुर में लाल देई बनाम ग्राम सभा के धारा 24 के मुकदमे में तत्कालीन एसडीएम सदानंद सरोज के कोर्ट में फाइल में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में वर्तमान एसडीएम पवन जायसवाल की तहरीर पर कोतवाली जलालपुर में एसडीएम के पेशकार शिव पूजन और प्राइवेटकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और एक प्राइवेटकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, पेशकार शिव पूजन मौके से फरार होने में सफल रहा। 

 इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एसडीएम पवन जायसवाल के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, मामले की जांच तेजी से की जा रही है और सभी पहलुओं की गहन पड़ताल के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

footer
Top