logo

अम्बेडकर नगर/ ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की मीली भगत से पैसों का हुआ बंदर बाट

Blog single photo

ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की मीली भगत से पैसों का हुआ बंदर बाट


 दो वर्ष पूर्व हुआ 90 मीटर ढक्कनदार नाली निर्माण ढक्कन गायब भड़के ग्रामीण।


अम्बेडकरनगर जिले के तहसील  आलापुर क्षेत्र निकट विकास खण्ड़ रामनगर अन्तर्गत इशौरी नसीरपुर में ग्राम प्रधान संजय कुमार द्वारा लगभग 90 मीटर ढक्कनदार नाली निर्माण घटिया सामग्री से करवाया गया जिसमें ढक्कन गायब है और भुगतान ढक्कनदार नाली निर्माण का हो गया । आपको बता दें कि नाली का निर्माण 2 वर्ष पूर्व में कराया जा चुका है जो इस समय जगह जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान संजय कुमार के मिली भगत से नाली को ढक्कनदार नाली निर्माण कार्य कागज में दिखाया कर कोटा पूर्ति कर दी गई लेकिन नाली पर ढक्कन बना ही नहीं और ढक्कन का पैसा ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान द्वारा डकार लिया गया । खुली नाली में गंदा पानी बह रहा है गांव वालों का कहना है कि नालियों की कभी साफ सफाई भी नहीं होती है। बदबूदार नालियों की गंदगियों से बदबूदार हवाएं उड़ती है और मच्छर भी अधिक पैदा होते हैं जिससे छोटे-छोटे बच्चों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग है कि जिलाधिकारी द्वारा भ्रष्ट्र ग्राम सचिव के ऊपर जांच करके विधिक कार्यवाही की जानी चाहिए ।  भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का दम भरने वाली सरकार मे भ्रष्ट ग्राम सचिव और प्रधान शासन की मंशा पर पानी फेरने में कोई कसर बाकी नहीं हैं

footer
Top