तालाब में मिला बच्चे का शव
अम्बेडकरनगर
जनपद के सम्मनपुर थाना इलाके के कजपुरा गांव के बाहर तालाब में एक 8 वर्षीय बालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचित किया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कजपुरा निवासी मोहम्मद फरीद का पुत्र मोनिस कल खेत की तरफ गया था। जब वह शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह स्थानीय लोगों ने उसका शव तालाब में देखा और तुरंत पुलिस को जानकारी दी।पुलिस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि मोनिस खेत की तरफ जाते समय तालाब में गिर गया, जिससे उसकी पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।