जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत प्रतावीपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में सुनी ग्रामवासियों की समस्याएं।
अम्बेडकर नगर/जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह की अध्यक्षता में विकासखंड कटेहरी के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत प्रतावीपुर के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। चौपाल में जिलाधिकारी के समक्ष आवास एवं शौचालय से से संबंधित अधिक समस्याएं प्राप्त हुई जिस पर जिलाधिकारी ने विकासखंड अधिकारी कटेहरी तथा परियोजना निदेशक डीआरडीओ को ग्राम का सर्वे कराकर समस्त पात्र लाभार्थियों को सूचीबद्ध करने तथा उन्हें प्राथमिकता पर आवास एवं शौचालय से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुछ ग्रामीणों द्वारा पेंशन से संबंधित समस्याएं भी बताई गई जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को नियमित ग्राम में रहकर एवम् घर–घर जाकर सर्वे/सत्यापन कर आवास, शौचालय के साथ-साथ पेंशन एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पात्रता श्रेणी में आने वाले ग्रामीणों को योजना वार सूचीबद्ध करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करने तथा सभी अधिकारियों को प्राथमिकता पर अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से ग्राम वासियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम में पुराने भूमि पट्टा धारकों की समस्याओं का भी नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया। प्रतापीपुर मुख्य मार्ग से दलित बस्ती को जोड़ने वाले जर्जर मार्ग को अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने संचारी रोगों से बचाव हेतु नियमित संपूर्ण ग्राम में एंटी लार्वा का छिड़काव करने, जन सामान्य को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक करने के तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। ग्राम चौपाल के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा गांव का भ्रमण कर एवं ग्रामीणों के घर-घर जाकर चौपाल में उनके द्वारा उठाई गई समस्याओं का भौतिक निरीक्षण भी किया गया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। भ्रमण के दौरान जिला अधिकारी एक स्वयं सहायता दीदी की घर पहुंचे जहां पर दीदी द्वारा चरखा से धागा बनाने का कार्य किया जा रहा था वहां दीदी द्वारा उनके उत्पादों की मार्केटिंग में आ रही समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने पार्थ थ्रेड धागा कंपनी से समन्वय कर उत्पादों के बेहतर मार्केटिंग सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अच्छे उत्पादन एवं अच्छी मार्केटिंग की बारीकियों की भी समूह सखी को जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भीटी, उप जिलाधिकारी जलालपुर सहित संबंधित, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान सहित समूह की दीदियां एवम् ग्राम वासी उपस्थित रहे।