logo

Ambedkar Nagar : कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर टिकट की दावेदारी तेज

Blog single photo


अम्बेडकर नगर, सहयोग मंत्रा। कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर टिकट के लिए बड़े-बड़े धुरंधर अपनी किस्मत को आजमाना चाहते हैं।

  इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के विद्यावती राजभर अपनी किस्मत आजमाने के लिए टिकट के दावेदारी तेज कर दी है। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात और आशीर्वाद प्राप्त किया।

  इस समय विद्यावती राजभर टिकट के दावेदारी में सबसे आगे चल रही है और जनता में अच्छी खासी पकड़ भी है। सभी भाजपा के दिग्गज दिग्गज भी टिकट लेने की दावेदारी रख रहे हैं। कटेहरी विधानसभा में 144 ग्राम सभा में दलित और पिछड़े राजभर परिवार की बहुत अधिक जनसंख्या  होने के कारण विद्यावती राजभर की पकड़ मजबूत दिखाई पड़ रही है। विद्यापति राजभर राज्य सरकार में मंत्री रह चुकी है। इसी कारण  जनता में अच्छी पकड़ है विद्यावती राजभर निष्पक्ष भाव से सेवा करने के लिए लोकप्रिय है। सत्ता की गलियारे में हलचल तेज है। देखना है कि कौन अपनी लोकप्रियता से जनता का आशीर्वाद प्राप्त करता है।

footer
Top