logo

अम्बेडकर नगर: बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से हो रही है बिजली चोरी

Blog single photo

अम्बेडकर नगर , सहयोग मंत्रा। जनपद में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा दरगाह में टैक्सी स्टैंड के निकट  इंडिया एटीएम के पास स्वच्छ जल पेयजल योजना तहत आरो सेट लगाया गया है। वह लगभग एक वर्ष खराब हो जाने के कारण बंद पड़ा हुआ है

आपको बता दें कि उसमें जो बिजली सप्लाई दिया गया था उस तार में जोडकर बिजली चोरी की जा रही है। बिजली चोरी कर रहे कुछ लोगों पर  बिजली विभाग के कर्मचारियों की नजर नहीं पड़ रही है ।  कहीं ऐसा तो नहीं बिजली विभाग के कर्मचारी चोरी करवाने पर लगे हैं ।

  आखिर एक साल से कैसे उसी कनेक्शन पर दूसरे लोग चला रहे हैं।  बिजली विभाग के अधिकारीयों के ऊपर यह सवाल उठ रहा है  बिजली विभाग की लापरवाही से यह चोरी हो रही। फिलहाल देखना यह होगा कि कब बिजली विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारी की दृष्टि कब पड़ती है ।

- हरिलाल प्रजापति 


footer
Top