logo

Ambedkar Nagar मतदान कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न

Blog single photo

मतदान कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न


अंबेडकरनगर ।कल दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत विधानसभा 277–कटेहरी के निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक  आनंद कुमार शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता  व जिला विकास अधिकारी आदि की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। इस अवसर पर उप निर्वाचन 277– कटेहरी विधानसभा में कुल 425 पोलिंग बूथों के सापेक्ष 125 प्रतिशत कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ। इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम भीटी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

footer
Top