logo

Ambedkar Nagar औषधि निरीक्षक ने किया मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण

Blog single photo

अंबेडकर नगर, सहयोग मंत्रा। औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मां वैष्णो मेडिकल हाल महरुआ राना फार्मा क्लिनिक भीटी रोड महरुआ एवम शिवा मेडिकल स्टोर नगपुर जलालपुर अंबेडकरनगर का औचक निरीक्षण किया गया।

  निरीक्षण के दौरान औषधियों के रख रखाव एवं औषधियों के  अभिलेखों की भी जांच की गई।

  जांच के दौरान कुछ औषधियों के क्रय अभिलेख नहीं पाए गए जिनको प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। कुछ प्रतिष्ठान पर विक्रय अभिलेख नियमित जारी नहीं किए जा रहे थे जिन्हे नियमित जारी करने का निर्देश दिया गया।

  निरीक्षण के दौरान नारकोटिक्स युक्त औषधियों को बिना डॉक्टर प्रेस्क्रिप्शन के न दिए जाने का भी निर्देश दिया गया।

  मां वैष्णो मेडिकल हाल महरुआ भीटी से  संदिग्ध  प्रतीत हो रही 3 औषधियों का नमूना संकलित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।

  औषधि निरीक्षक ने कहा कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार आवाश्यक कार्यवाही की जाएगी।

footer
Top