logo

अम्बेडकर नगर : पुलिस ने एक नामजद समेत चार अज्ञात के खिलाफ़ दर्ज किया FIR, जानें क्या है मामला

Blog single photo

मालीपुर पुलिस ने बस पर पथराव के मामले में किया कार्रवाई ....

5 को किया गिरफ्तार .....

जलालपुर,अंबेडकरनगर, सहयोग मंत्रा। सलहदीपुर पट्टी मार्ग पर प्रयागराज से टांडा जाने वाली निजी बस को रोक कर नकाब पोश बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ व फायरिंग करने के मामलें में पुलिस ने बस मालिक की तहरीर पर एक ज्ञात व चार अज्ञात समेत कुल पांच   के विरुद्ध हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

  आपको बता दें कि घटना रविवार शाम चार बजे मालीपुर थाना के सलहदीपुर में घटित हुई थी। प्रयागराज से टांडा जाने वाली अभय एक्सप्रेस निजी बस जब सलहदीपुर गांव के समीप पहुंची तभी  पीछा कर रहे दो बाइक पर सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने सामने से बस रोक लिया और बस की चाभी निकाल कर ड्राइवर संजय व खलासी अंकित के साथ गालीगलौज करते हुए बस पर सामने से पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे बस का शीशा टूट गया। अंदर बैठे यात्री चिल्लाने लगे।

   बदमाशों के आतंक को देख कर आसपास के ग्रामीणों के ललकारने पर हमलावर हवा में फायर करते हुए फरार हो गये।बदमाश बस मालिक तिलकदेव यादव के पुत्र मुलायम की तलाश में आये थे जो बस पर रहता था। मगर संयोग से रविवार को घटनास्थल से पहले ही वह उतर गया था।

  मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना के सम्बंध में बस मालिक तिलक देव यादव निवासी ताराखुर्द ने पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के थाना पवई के खंडौरा गांव निवासी सौरभ यादव व चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया है । जिसमें तोड़ फोड़ के साथ ड्राइवर व खलासी पर फायर कर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है।

थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि बस मालिक के तहरीर पर एक ज्ञात व चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

 - राकेश श्रीवास्तव

footer
Top