logo

Ambedkar Nagar कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा होते ही प्रशासन ने दिखाई सक्रियता

Blog single photo

कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा होते ही प्रशासन ने दिखाई सक्रियता


अम्बेडकरनगर ।  चुनाव आयोग द्वारा कटेहरी उपचुनाव की विधिवत घोषणा कर दिया जिसके साथ ही जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई और साथ ही साथ नगरी व ग्रामीण क्षेत्रों से बैनर पोस्टर हटाने का कार्य भी तेज हो गया।आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर नगर पालिक प्रशासन ने भी नगरीय क्षेत्र में लगे बैनर पोस्टर होल्डिंग आदि को हटाने का काम तेज़ कर दिया। दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक प्रशासन द्वारा बैनर पोस्टर होल्डिंग हटाने का कार्य शुरू हुआ। बताते चलेंकि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ उत्तर प्रदेश की 09 सीटों पर भी उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि यूपी की जिस सीट पर सबकी नजरें थीं, उसी मिल्कीपुर में अभी चुनाव नहीं होंगे। मंगलवार को चुनाव आयोग ने प्रदेश की 09 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का तो ऐलान कर दिया।जनपद की कटेहरी विधान सभा सीट पर भी 13 नवम्बर को मतदान होगा जबकि 23 नवम्बर को मतगणना होगी।

footer
Top