logo

Amethi News: वोटर फैसिलिटेशन सेंटर के माध्यम से आज दूसरे दिन 659 चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों ने किया मतदान

Blog single photo

अमेठी, सहयोग मंत्रा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों का आज दूसरे दिन इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज में बने वोटर फैसिलिटेशन सेंटर में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराया गया।

जिसमें आज कुल 659 कार्मिकों ने बैलट पेपर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें विधानसभा तिलोई के 163, जगदीशपुर के 188, गौरीगंज के 109, अमेठी के 197 तथा अतिरिक्त वोटर फैसिलिटेशन सेंटर में एक एवं आवश्यक  पोटेंशियल वोटर सेंटर में एक कार्मिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अतिरिक्त विधानसभा सलोन के 91 एवं एक सर्विस वोटर ने मतदान किया। शेष मतदान कार्मिक 13 व 14 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, मतदान कार्मिकों के मतदान के लिए इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में अलग-अलग विधानसभावार 4 वोटर फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं जिसमें चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों का मतदान कराया जा रहा है, इसके अतिरिक्त जनपद के ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जो अन्य जनपदों में कार्यरत हैं उनके लिए एक अतिरिक्त वोटर फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है जिसका आज जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए।



footer
Top