अमेठी, सहयोग मंत्रा । मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के प्रस्तर-14.6 के अनुसार ’’नए सम्मिलित नियम-18ए के अनुसार, चुनाव ड्यूटी पर एक मतदाता को अपना डाक मतपत्र प्राप्त करना होगा, उस पर अपना वोट दर्ज करना होगा और उसे रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्दिष्ट सुविधा केंद्र पर लिखित रूप में वापस करना होगा, इसलिए यह स्पष्ट किया जाता है कि सभी चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदाता अपना वोट सुविधा केंद्रों पर डालेंगे, किसी अन्य तरीके से नहीं’’ इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार पंचम चरण में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 20 मई 2024 को जनपद में मतदान तिथि नियत है, जिसमें निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों हेतु पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतु विधानसभावार कुल 04 (वी0एफ0सी0) तथा 02 अतिरिक्त वोटर फैसिलिटेशन सेन्टर (ए0वी0एफ0सी0) एवं 01 पोस्टल वोटिंग सेन्टर स्थापित करते हुए डाक मतपत्र के मतदान की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि 37-अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान दिवस के दिन निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर तैनात जनपद के कार्मिक मतदाताओं हेतु वोटर फैसिलिटेशन सेन्टर (वी0एफ0सी0) में 178-तिलोई, 184-जगदीशपुर (अनु0जा0), 185-गौरीगंज व 186-अमेठी विधानसभा का मतदान 10 मई 2024, 11 मई 2024, 13 मई 2024 व 14 मई 2024 को पूर्वान्ह् 9 बजे से अपरान्ह् 5 बजे तक इन्दिरा गांधी पी0जी0 कॉलेज, गौरीगंज के कक्ष संख्या-12, 20, 22 व 24 में एवं मतदान दिवस के दिन अन्य जनपदों में चुनाव कार्य में तैनात जनपद के कार्मिक मतदाताओं हेतु अतिरिक्त वोटर फैसिलिटेशन सेन्टर (ए0वी0एफ0सी0) में 178-तिलोई, 184-जगदीशपुर (अनु0जा0), 185-गौरीगंज व 186-अमेठी विधानसभा का मतदान 10 मई 2024, 11 मई 2024, 13 मई 2024 व 14 मई 2024 को पूर्वान्ह् 9 बजे से अपरान्ह् 5 बजे तक इन्दिरा गांधी पी0जी0 कॉलेज, गौरीगंज के कक्ष संख्या-9 में व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के दिन जनपद में आयोग द्वारा अधिसूचित आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित अनुपस्थित मतदाताओं (ए0वी0ई0एस0) हेतु पोस्टल वोटिंग सेन्टर (पी0वी0सी0) में 178-तिलोई, 184-जगदीशपुर (अनु0जा0), 185-गौरीगंज व 186-अमेठी विधानसभा का मतदान 10 मई 2024, 11 मई 2024, 13 मई 2024 व 14 मई 2024 को पूर्वान्ह् 9 बजे से अपरान्ह् 5 बजे तक इन्दिरा गांधी पी0जी0 कॉलेज, गौरीगंज के कक्ष संख्या-9 तथा मतदान दिवस के दिन आयोग के प्रस्तर-14.6.6 के अनुसार चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस पर्सनल, वीडियोग्राफर्स, ड्राइवर्स, क्लीनर्स व अन्य स्टॉफ के लिए अतिरिक्त वोटर फैसिलिटेशन सेन्टर (ए0वी0एफ0सी0) में 178-तिलोई, 184-जगदीशपुर (अनु0जा0), 185-गौरीगंज व 186-अमेठी विधानसभा का मतदान 17 मई 2024, 18 मई 2024 व 19 मई 2024 को पूर्वान्ह् 10 बजे से अपरान्ह् 5 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय न्यायालय उप जिलाधिकारी, गौरीगंज (न्यायिक कक्ष सं0-9 कलेक्ट्रेट गौरीगंज) में व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि 37-अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल 181-सलोन विधानसभा के कार्मिक मतदाता जनपद रायबरेली के फिरोज गांधी पी0जी0 कॉलेज में स्थापित वोटर फैसिलिटेशन सेन्टर पर 10 मई 2024 से 15 मई 2024 तक डाक मतपत्र से मतदान कर सकते है।