logo

अयोध्या: पुलिस ने बरामद की चोरी हुई बैटरी , अभियुक्त गिरफ्तार

Blog single photo

अयोध्या सहयोग मंत्रा। जनपद के कैण्ट थाना की पुलिस ने चोरी के एक मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने भियुक्त सत्यम निषाद पुत्र छेदी निषाद निवासी निषाद नगर रेतिया थाना कैण्ट जनपद अयोध्या को बारादरी मस्जिद नयापुरवा थाना कैण्ट अयोध्या के पास से एक अदद ई रिक्शा की बैट्री के साथ गिरफ्तार किया गया।


पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ थाना स्थानीय पर पूर्व बैट्री चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0स0 238/24 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। अभियुक्त की उम्र 22 वर्ष है और उसका आपराधिक इतिहास है।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ...

उ0नि0 राजेश कुमार,

प्र0उ0नि0 रोहित कुमार पाण्डेय,

का0 राहुल पाल 

का0 नदीम खान 


पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


ब्यूरो रिपोर्ट

footer
Top