अमेठी,सहयोग मंत्रा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों व माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन आज कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मा0 सामान्य प्रेक्षक डॉ एन0 युवराज, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की उपस्थिति में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से शिशिर सक्सेना द्वारा किया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि आज रेंडमाइजेशन के उपरांत मतदान कार्मिकों को 10 मई से मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में प्रातः 10:00 से अपराह्न 1:00 तक तथा अपराह्न 2:00 बजे से सायं 05:00 तक दो पालियों में द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें 10 मई को तिलोई विधानसभा, 11 मई को जगदीशपुर विधानसभा, 13 मई को गौरीगंज तथा 14 मई को अमेठी विधानसभा के मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण 15 मई को आयोजित होगा।