मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
दूसरे दिन प्रशिक्षण में अनुपस्थित 18 मतदान कार्मिकों के माह मई 2024 का वेतन रोकने के निर्देश
अमेठी, सहयोग मंत्रा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज दूसरे दिन मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की उपस्थिति में 1488 मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय) को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया जिसमें प्रथम पाली में 780 व द्वितीय पाली में 708 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर संजय श्रीवास्तव, मोहम्मद असलम, राजीव प्रजापति, संदीप यादव के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम संबंधित विशेष बिंदुओं जैसे पीठासीन के कार्य, कितने प्रकार के लिफाफे जमा करने हैं, ईवीएम को जोड़ने का सही क्रम क्या है, टेंडर वोट क्या है, चैलेंज वोट क्या है, वोटिंग कंपार्टमेंट में कौन-कौन सी मशीन रहती हैं, ईवीएम मशीन में आने वाले एरर आदि का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू से लेकर अंत तक दिखाई और समझाई गई तथा नए अपडेट्स के बारे में भी मतदान कार्मिकों को बताया गया।
आज दूसरे दिन प्रशिक्षण के दौरान कुल 18 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे जिनमें विनोद कुमारी मतदान अधिकारी द्वितीय, रजनीश कुमार सिंह मतदान अधिकारी तृतीय, उषा सिंह मतदान अधिकारी द्वितीय, राम सजीवन मतदान अधिकारी तृतीय, कामना शुक्ला मतदान अधिकारी द्वितीय, अनीता पांडे मतदान अधिकारी द्वितीय, बनारसी लाल मतदान अधिकारी तृतीय, रवि शंकर सिंह मतदान अधिकारी तृतीय, संगीता वर्मा मतदान अधिकारी प्रथम, अशोक कुमार मतदान अधिकारी तृतीय, गौरव निगम मतदान अधिकारी प्रथम, रामकिशोर मतदान अधिकारी तृतीय, राजाराम मतदान अधिकारी तृतीय, शिवशरण तिवारी मतदान अधिकारी तृतीय, अनिल कुमार मतदान अधिकारी तृतीय, अपराजिता मतदान अधिकारी द्वितीय, राधेलाल सोनकर मतदान अधिकारी द्वितीय, संतोष गौड़ मतदान अधिकारी तृतीय के नाम शामिल हैं अनुपस्थित मतदान कार्मिकों का माह मई 2024 का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित कर्मचारियों के विभागाध्यक्षों को दिए गए हैं। आज प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी तेज भान सिंह, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, पीढ़ी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, बीएसए संजय तिवारी, डीआईओएस रीता सिंह, एसओसी केलकर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।