अमेठी,सहयोग मंत्रा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों का मतदान आज इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज में बने वोटर फैसिलिटेशन सेंटर में बैलेट पेपर के माध्यम से करया जा रहा है।
आज कुल 460 कार्मिकों ने बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें विधानसभा तिलोई के 99, जगदीशपुर के 51, गौरीगंज के 91 तथा अमेठी के 219 कार्मिकों ने मतदान किया। शेष मतदान कार्मिक 11, 13 तथा 14 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान कार्मिकों के मतदान के लिए इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में अलग-अलग विधानसभावार 04 वोटर फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं।
जिसमें चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों का मतदान कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद के ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जो अन्य जनपदों में कार्यरत हैं उनके लिए एक अतिरिक्त वोटर फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है जिसमें अन्य जनपदों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी आकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। जिसका आज मा0 सामान्य प्रेक्षक डॉ एन0 युवराज, जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए।