बहनों द्वारा की गई निःशुल्क यात्रा के 17 लाख 80 हजार दो सौ 9 रुपए के भाड़े का भुगतान करेगी योगी सरकार
अयोध्या, सहयोग मंत्रा। रक्षाबंधन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर बहनों को दिए गए बसों मे फ्री यात्रा के तोहफे का लाभ अयोध्या डिपो से 15351 महिलाओं ने फ्री यात्रा कर प्राप्त किया। इस यात्रा में भाड़े के रूप मे आने वाले 17 लाख 80 हजार दो सौ 9 रुपए का व्यय उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी।
रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं के लिए योगी सरकार ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश परिवहन से माताओं और बहनों की यात्रा की। निःशुल्क रोडवेज से यात्रा 18 अगस्त की रात 12 से 19 अगस्त रात 12ः बजे तक प्रदेश के किसी भी रूट पर, किसी भी श्रेणी (एसी या साधारण) की बस में मुफ्त यात्रा की योगी सरकार ने प्रदेश की माता बहनों के लिए रक्षाबंधन पर उपहार दिया था।
प्रभारी एआरएम योगेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या डिपो से 100 बसों को रक्षाबंधन के लिए स्पेशल ड्यूटी पर लगाया गया था। प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रयाग, अंबेडकर नगर, बस्ती, बनारस, गोरखपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, कानपुर, गोण्डा, बाराबंकी, अमेठी, अकबरपुर व अन्य रूटों पर बसों का संचालन किया गया था।
रक्षाबंधन पर अयोध्या डिपो की बसों से फ्री यात्रा करने वाली बहनों का किराया 17 लाख 80 हजार दो सौ 9 रुपए हुआ था जिसका भुगतान प्रदेश सरकार करेगी।
- संयोगिता