logo

अयोध्या: पिता ने अपने ही इकलौते पुत्र के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट

Blog single photo

पटरंगा अयोध्या।  पटरंगा थाना क्षेत्र के रमई इंदारा गांव मजरे रानीमऊ  में रक्षाबंधन पर्व की देर रात्रि एक पिता ने अपने इकलौते पुत्र के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमलाकर लहूलुहान कर दिया।परिजन पुलिस को वारदात की सूचना देते उसे घायलावस्था में सीएचसी मवई ले गए।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने हत्यारे पिता को हिरासत में ले लिया है।

  बताते चले कि पटरंगा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग  के किनारे रमई का इंदारा मजरे रानीमऊ गांव स्थित है।यहां के रहने वाले रिंकू रावत पुत्र जगदीश रावत उम्र 35 वर्ष सोमवार को रक्षाबंधन की शाम बहनों से राखी बंधवाने के लिए अपने घर आया था।सायं 6:30 दोनों बहनों ने राखी बांधी।

  बताया जाता है कि उसके बाद सभी ने शराब पी।रात करीब 9 बजे मां जानकी ने सबको खाना खाने के लिए कहा,लेकिन इकलौता बेटा रिंकू अपनी पत्नी व पांचों बच्चों को लेकर आबादी के मकान में सोने के लिए जा रहा था।जाते समय किसी बात को लेकर पत्नी पर नाराज होते हुए उसे मारने लगा।बहू की चीख पुकार पर सासू मां जानकी उसे बचाने पहुंचे।

- प्रदीप कुमार यादव 

footer
Top