अयोध्या, सहयोग मंत्रा। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्रवेश काउंसिलिंग में बीफार्मा व डीफार्मा की काउंसिलिंग विवेकानंद सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बीफार्मा की 60 सीटों के सापेक्ष 56 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर प्रवेश लिया। इसमें एक रैंक से 181 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिनमें एससी की चार सीटें रिक्त रही। इन्हें प्रतीक्षा सूची से भरा जायेगा।
वही दूसरी ओर डीफार्मा की प्रवेश काउंसिलिंग में 01 रैंक से 129 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिनमें 60 सीटों के सापेक्ष 55 अभ्यर्थियों ने प्रवेश काउंसिलिंग कराकर फीस जमा की। इनमें एससी की 05 सीटें प्रतीक्षा सूची से भरी जायेगी। प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बीफार्मा में 56 व डीफार्मा में 55 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर पाठ्यक्रम में प्रवेश ले लिया है। बीफार्मा की 04 व डीफार्मा की 05 एससी सीटे प्रतीक्षा सूची से भरी जायेगी।
प्रवेश काउंसिलिंग को सम्पन्न कराने में डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 महेन्द्र सिंह, डॉ0 अजय शुक्ला, डॉ0 अंकुर श्रीवास्तव, डॉ0 प्रशांत सिंह, सुभाष विश्वकर्मा, अजय कुमार राधव कुमार, देवीदीन का विशेष योगदान रहा।
विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार को एलएलएम पाठ्यक्रम की प्रवेश काउंसिलिंग होगी। जिनमें 60 सीटों के सापेक्ष एक रैंक से 134 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।