logo

अयोध्या: आवंटी ने एडीए सचिव पर तानी रिवाल्वर

Blog single photo

-शोर मचाने पर पहुंचे कर्मचारियों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
-गुप्तार घाट पर आवंटित दुकान का पैसा जमा न होने पर प्राधिकरण ने भेजा था नोटिस

अयोध्या, सहयोग मंत्राअयोध्या विकास प्राधिकरण कार्यालय में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक दुकान आवंटी ने प्राधिकरण सचिव पर ही रिवाल्वर तान दी। मामला दुकान आवंटन से जुड़ा है। अयोध्या में आवंटित दुकान की रकम जमा न होने पर को लेकर आवंटी को प्राधिकरण ने नोटिस भेजा था। बुधवार को कार्यालय पहुंचे आवंटी पंकज उपाध्याय ने किसी बात पर प्राधिकरण सचिव सत्येंद्र प्रताप सिंह पर रिवाल्वर तान दी। सचिव के शोर मचाने पर पहुंचे कर्मचारियों ने आवंटी पंकज उपाध्याय को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसे अयोध्या कैंट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


गुप्तार घाट पर पंकज उपाध्याय को एडीए ने दुकान आवंटित की थी। दुकान का पैसा जमा न होने पर प्राधिकरण ने उसे नोटिस भेजा था। इस मामले को लेकर पंकज उपाध्याय हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट ने मामले का समाधान करने के लिए प्राधिकरण को कहा था।इस बीच आवंटी बार-बार प्राधिकरण ऑफिस जाकर कर्मचारियों से अभद्रता करता था।

 एडीए के अनुसार वह दुकान का बकाया धन जमा नहीं कर रहा था। इसको लेकर आज प्राधिकरण के सचिव से उसकी बहस हो गई। जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठा लिया। आरोपी अयोध्या के जनकपुरी कॉलोनी में रहता है। वह पड़ोसी जिले अंबेडकर नगर का रहने वाला बताया जा रहा है।

footer
Top