logo

अयोध्या : आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वाविद्यालय ने दो दिवसीय प्री जोनल वर्कशॉप किया आयोजित

Blog single photo

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा दिनांक 12 और 13 जुलाई को कृषि विज्ञान केन्द्र की दो दिवसीय प्री जोनल वर्कशॉप विश्वविद्यालय के  हाईटेक हाल एवं सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के कमेटी रूम में आयोजित की गई।


  कार्यक्रम के दूसरे दिन 12 कृषि विज्ञान केन्द्र ने अपने-अपने केन्द्र का प्रगति प्रतिवेदन एवं कार्य योजना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में दिए गए तकनीकी सुझाव को सम्मिलित करते हुए कृषकों की समृद्धि हेतु कार्य करें।

  कुलपति ने वैज्ञानिकों को पिछले 5 वर्ष में किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अपने-अपने जनपद के अधिक से अधिक कृषकों के बीच पहुंच कर उनको कृषि की नवीनतम तकनीकियों से निपुण करें। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से कृषि तकनीकी हस्तांतरण के लिए अधिक कार्य करने हेतु बल दिया।

  कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि अटारी कानपुर के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ एस के सिंह कहा कि वैज्ञानिक प्रदेश एवं देश में दलहन एवं तिलहन का उत्पादन तथा  उत्पादकता बढ़ाने के लिए समन्वित प्रयास करें, जिससे कि आम जनमानस की थाली में दालों का बेहतर समावेश हो सके एवं दलहन - तिलहन के क्षेत्र मे अत्मनिर्भर बन सके। अपर निदेशक प्रसार डॉ आर आर सिंह ने सभी कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रगति की समीक्षा की तथा प्रस्तुतीकरण में दिए गए सुधारो को शीघ्र ही शामिल करने हेतु निर्देशित किया। कार्यशाला में कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ प्रतिभा सिंह,  उद्यान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ संजय पाठक एवं सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ साधना सिंह ने भी अपने-अपने विषय पर तकनीकी सुझाव दिए। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डॉक्टर के एम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

footer
Top