logo

अयोध्या : मरीजों एवं तीमारदारों के लिए जी का जंजाल बना संचारी रोग अभियान

Blog single photo

सोमवार को पूरे अस्पताल की किलेबंदी कर वाहनों को सड़क के किनारे लगवा कर राहगीरों के लिए भी आफत बना रहा 

अयोध्या सहयोग मंत्रा । एक जुलाई से 30जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग अभियान का शुभारभ स्वास्थ समिति के अध्यक्ष जिला अधिकारी महोदय को खुश करने की नियत से कार्यक्रम को जिला चिकित्सालय से उद्घाटन कराया गया परंतु अधिकारी शायद यह भूल गए कि जिला अस्पताल में प्रतेयक सोमवार को रोज से अधिक मरीज आते हैं।

  वहीं इस विशेष कार्यक्रम के चलते अस्पताल के मुख्य द्वार को बंद कर अस्पताल आने वाले मरीजों व तीमारदारों के लिए समस्या पैदा कर दी गई। बताते चले की कार्यक्रम से पूर्व जिला प्रशासन ने पूरे स्वास्थ महकमे में बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्य मंत्री व स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे जिसे लेकर स्वास्थ महकमे ने सभी सरकारी अस्पतालों को साफ सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिया और अगले दिन अस्पतालों को दुरुस्त कर लिया गया।

  परंतु अचानक सोमवार को बताया गया कि किसी विशेष कारण वश उनका स्थगित हो गया और अब कार्यक्रम का शुभ आरंभ डीएम साहब करेंगे जिसके बाद महकमें की सांसे थमी और डीएम के साथ महापार व नगर विधायक भी कार्यक्रम हो शरीक होंगे और उन्हें  खुश करने के लिए कार्यक्रम को जिला मुख्यालय पर रखा गया। परंतु इसकी वजह से अस्पताल में आने वाले मरीजों व तीमारदारों के लिए जी का जंजाल बन गया।

  सोमवार को अधिक संख्या में मरीज आने के चलते अस्पताल प्रशासन ने उनकी सुविधा को छोड़ कर अधिकारी व नेताओं की  आवा भगत में लग गए और मरीजों के साथ आए तीमारदारों को अपनी बाइक को सड़क पर खड़ा कर अस्पताल में प्रवेश दिया गया। वहीं पर्चा काउंटर पर भी लंबी लाइन देखने को मिली यही नहीं कइयों ने तो लंबी लाइन देख अपना रुख निजी अस्पतालों को तरफ कर लिया।

- महेश शंकर 

footer
Top