अयोध्या, सहयोग मंत्रा। जनता की समस्याओं, शिकायतों को शासन की मंशानुसार एक ही स्थान पर त्वरित गति से निस्तारण करने के उद्देश्य से जनपद अयोध्या की सभी तहसीलों में 03 अगस्त शनिवार को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 02 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा तहसील बीकापुर में तथा एडीएम व उप जिला मजिस्ट्रेटों द्वारा अन्य तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुनेंगे। समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण तहसील बीकापुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में स्वयं प्रतिभाग करेंगे।