logo

अयोध्या: जिला पंचायत ने तीन वर्षो का पेश किया रिपोर्ट

Blog single photo

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने 3 वर्ष के कार्यकाल के बाद सर्किट हाउस में की प्रेसवार्ता । उपलब्धियों का किया बखान, तीन साल रहा बेमिसाल। उन्होंने ने कहा कि सीमित साधनों से असीमित कार्य कराया गया। इसमें सभी का सहयोग रहा।

  उन्होंने कहा की तीन साल विकास के नाम रहा। पूरे अयोध्या जिला में विकास कराया गया।

   इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी,  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह,  बीजेपी नेता अभिषेक मिश्रा, कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व एमएलए गोरखनाथ बाबा, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह आदि नेता मौजूद रहे।

footer
Top