logo

अयोध्या : "पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ" जन अभियान में होम्योपैथिक विभाग ने लगाया औषधि युक्त पौधा

Blog single photo

अयोध्या,सहयोग मंत्रा । रामनगरी अयोध्या में "पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ" जन अभियान 2024 के तहत शुरू हुआ पौध रोपण अभियान, लगभग 39 लाख 80 हजार पौधरोपण का लक्ष्य लेकर एक नया कीर्तिमान बनाने की ओर प्रदेश की योगी सरकार अग्रसर है।

   योगी सरकार का लक्ष्य पूरा हो इसके लिए आयुष मंत्री दया शंकर उर्फ दयालू ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत होम्योपैथिक विभाग को निर्देशित किया।

  राजकीय श्री राम चिकित्सालय अयोध्या के प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि परिसर में विभिन्न प्रकार के औषधीय युक्त औषधि गुण वाले पौधो को रोपित किया गया जिसमें आवला, अमरूद ,नींबू ,जामुन ,शीशम आदि विभिन्न प्रकार के पौधारोपण किए गए पौधारोपण कि इस शुभ अवसर पर राजकीय श्रीराम चिकित्सालय के चीफ वाई पी सिंह, संदीप मिश्रा,प्रदीप शर्मा, जितेंद्र तथा  समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।

- पवन खरवार 

footer
Top