logo

Ayodhya News: भाकियू की मासिक पंचायत हुई सम्पन्न, नायब तहसीलदार को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

Blog single photo

सोहावल, अयोध्या, सहयोग मंत्रा। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत हुई। जिसमें 6बिंदु का ज्ञापन नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला को सौंपा। सोहावल तहसील क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशु हिंसक सांड़ों द्वारा आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। कई लोगों की जान भी चली गई है। किसान की फसल को भी चौपट कर रहे हैं। जिन्हें पकड़वाकर गौशाला भेजवाया जाय। नगर पंचायत खिरौनी के मजरे पाठक का पुरवा में एक माह पूर्व पांच अनुसूचित व्यक्तियों के घर आग लग गई थी अभी तक उनको दैवी आपदा का चेक प्राप्त नहीं हुआ है। उनको तत्काल सहायता दिलवाई जाय।मीरपुर कांटा में अधूरी माइनर बनी है। जिससे किसानों को काफी दिक्कत हो रही है। माइनर पूरी बनवाई जाय। जिससे किसानों को सुविधा मिल सके। सोहावल तहसील परिसर में करोड़ों की लागत से बनी अधूरी पानी की टंकी जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है। गर्मी को देखते हुए संचालित करायी जाय। सोहावल विद्युत विभाग की लापरवाही से बरवा शिवपूजन वर्मा के घर के ऊपर 11 हजार विद्युत लाइन पोल तिरछा हो गया है। जो कभी भी दुर्घटना को दावत दे सकता है। जिसे तत्काल सही कराया जाय। छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाया जाय। किसानों की घरौनी को तत्काल बटवाया जाय। पंचायत में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला को बताया कि किसान समस्याओं का ज्ञापन बार-बार दिया जाता है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। अगर किसान की समस्याओं का निस्तारण जल्द ना हुआ तो जल्द ही किसान यूनियन आंदोलन पर बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। नायब तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि किसान की समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द कर दिया जायेगा। पंचायत में प्रमुख रूप से जवाहर लाल तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव, महिला जिलाध्यक्ष सविता मौर्य,राजू निषाद, राकेश वर्मा,आसमा निशा, लालमति,मिर्जा कमरूज्जमा  बेग शहजादी बेगम रोशनी यादव लाजवती दादा काशीराम, चिंता देवी आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और कार्यकत्री मौजूद रहे।

- महेश शंकर 

footer
Top