दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि
मिल्कीपुर ,अयोध्या। स्वर्गीय बाबू इन्द्र प्रताप सिंह स्मारक महाविद्यालय अमानीगंज अयोध्या में एक देश एक चुनाव विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सांसद लल्लू सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एक देश एक चुनाव की अवधारणा में देश का समग्र विकास संभव है इससे ना केवल आर्थिक संसाधनों की बचत होगी बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी समय की बचत से प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकेगी। 2024 के चुनाव में लगभग एक लाख करोड़ रूपया खर्च हुए इसके साथ ही कई योजनाओं व विकास की गति भी धीमी पड़ी देश में 5 साल में 1012 दिन आचार संहिता लागू होती है। जिससे विकास कार्यों की गति प्रभावित होती है यह विषय गहन चिंतन का है और इस विषय पर
पक्ष व विपक्ष दोनों को गंभीर चर्चा अवश्य करनी चाहिए।
यह भारतीय लोकतंत्र और भारत के लिए मुख्य मुद्दा है । ऐसे कई विचार मन में आ रहे हैं उसे आपस में चर्चा कर जो समाधान निकलता है उसे अपनावें। भारत में पहला विषय है जिसे जनमानस के बीच में हम ले जा रहे हैं यह देश के लिए कितना हितकारी है या आने वाला समय बताएगा। यह किसी पार्टी का विषय नहीं, देश के लोकतंत्र का विषय है हम इसकी चर्चा छोटे छोटे समूह में सब जगह एकत्र होकर करें और आप ही तय करें कि यह कितना हमारे लिए सार्थक सिद्ध होगा । यह विषय आम नागरिकों से जुड़ा विषय है एक देश और एक चुनाव लोकसभा, विधानसभा के चुनाव की वजह से विभिन्न राज्यों में चुनाव सालों भर होते है जिससे चुनाव की व्यवस्था में कार्यकर्ता, प्रतिनिधि , सरकारी तंत्र , प्रशासन सभी लग जाते है जिससे राज्यो का विकास रुक जाता है। विकसित भारत में काम करने का समय चाहिए तो हमें एक देश एक चुनाव अपनाना होगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अमानीगंज के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने अपने संबोधन के द्वारा अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा इस विषय पर राजनीतिक ना हो इस मुद्दे पर चर्चा हो और मंथन करें हम कल्पना करें कि एक बार चुनाव हो तो कितना अच्छा रहेगा चुनाव आचार संहिता की वजह से कई दैनिक कार्य बाधित होते हैं ।
विकास रुक जाता है आम आदमी को परेशानी होती है बचे हुए समय का उपयोग अन्य कार्यों में करे तो राष्ट्र का विकास संभव है। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम प्रगट रावत सियाराम रावत जयहिंद सिंह अजय सिंह प्रधान संघ के अध्यक्ष पवन कुमार पाण्डेय राकेश सिंह अरविंद पाण्डेय सन्तोष मिश्रा बब्लू सिंह ने भी अपने विचार ब्यक्त किया और वन नेशन वन इलेक्शन के महत्व पर विस्तार से विचार रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया है, भाजपा अमानीगंज मंडल के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश शुक्ल ने साथियों के साथ मुख्य अतिथि और वक्ताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा जिला प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह ने संचालन किया गोष्ठी में भगौती प्रसाद मौर्य, जितेंद्र पांडेय सर्वेश सिंह परशुराम ग्राम प्रधान कप्तान तिवारी समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
- उमा शंकर तिवारी