भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा,बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
Ayodhya: भारतवर्ष के 31 राज्यों 568 जिलों में भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा बहुजन क्रांति मोर्चा बहुजन मुक्ति पार्टी आदि संगठनों के माध्यम से राष्ट्रीय व्यापी जेल भरो आंदोलन का कार्यक्रम शहर के सिविल लाइन स्थित तिकोनिया पार्क में किया गया जिसमें अयोध्या जिले से महिला और पुरुष मिलकर 251 लोगों ने अपनी गिरफ्तारी दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामधारी दिनकर ने बताया कि भारतवर्ष में बीजेपी सरकार द्वारा ई वीं एम में गड़बड़ी करके प्रदेश और केंद्र की सरकार बनाई गई है। ईवएम के द्वारा बनाई गई है नाजायज सरकार है इसलिए हम लोग मांग करते हैं कि ईवींएम को हटाकर वैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए ओबीसी की जांच आधारित एवं अन्य जातियों की जनगणना करके देश के सभी स्थानों पर सभी लोगों को संख्या के अनुपात में सामान्य रूप से भागीदारी दी जाए। बाबा साहब अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जो गलत टिप्पणी की गई अमित शाह से इस्तीफा लेकर उन्हें पनिश किया जाए महाबोधि महाविहार को ब्राह्मणों से मुक्त कराया जाए क्योंकि बौद्ध का धार्मिक स्थल है इसलिए इनका कब्जा हटाकर बौद्ध को दिया जाए इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संदीप पाल सुभाष नागवंशी बृजमोहन इंडियन रविंद्र प्रताप प्रमोद भारती सुशील दिनकर सुखमति पूनम सीता पुष्पा शोभा के साथ सैकड़ो पुरुषों और महिलाओं ने जेल भरो आंदोलन का कार्यक्रम संपन्न कराया।