मौन जुलूस निकाल जताया विरोध, दोषियों के विरुद्ध हो सख्त कार्रवाई : आसिफ नवाब
शहर काजी ने कहा – यह इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाक़या है इस्लाम में दहशत गर्दी की कोई जगह नहीं
अयोध्या, सहयोग मंत्रा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में घटित दर्दनाक और इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना के खिलाफ़ अयोध्या की मरकज़ी जामा मस्जिद टाट शाह ने गहरा आक्रोश ज़ाहिर किया है। शहर काज़ी मुफ्ती शमसुल क़मर क़ादरी ईमाम व खतीब जामा मस्जिद टाट शाह व सदर अंजुमन तबलीग़ अहले सुन्नत ने प्रेस बयान जारी कर घटना की सख़्त मज़म्मत करते हुए इसे "इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाक़िया क़रार दिया।
शहर काज़ी मुफ्ती शमसुल क़मर क़ादरी ने कहा, “पहलगाम में जो कुछ हुआ, वो एक इंसानियत को शर्मशार करने वाले जुर्म है, और मुल्क़ का माहौल खराब करने की खतरनाक साजिश है, यह वाक़िया हमारे लिए सदमा पहुंचाने वाला है। हम इसकी पुरज़ोर मज़म्मत करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि इस जुर्म में शामिल सभी आतंकवादियों को फौरन गिरफ़्तार कर कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए।”
जामा मस्जिद टाटशाह की मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा की अयोध्या गंगा-जमुनी तहज़ीब वाले शहर से हम अमन और भाईचारे का पैग़ाम हमेशा देते आए हैं I
जामा मस्जिद के सरपरस्त अल्लामा मुख्तारुलहसन बग़दादी, अध्यक्ष सय्यद सुलतान अशरफ, मुतवल्ली मास्टर सिराजुल हक़, उपाध्यक्ष मोहम्मद क़मर राईनी, आसिफ अंसारी, खजांची मोइनुद्दीन, हाजी मुनव्वर हुसैन, इमरान अहमद वकार, मास्टर जमाल आदि ने तमाम ज़ख्मी और शहीद हुए लोगों के परिवारों से हमदर्दी जताते हुए आतंकवादियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग किया है।
इस मौक़े पर उपाध्यक्ष अंजुमन तबलीग़ अहले सुन्नत मौलाना नूरुल हुदा, नायब ईमाम जामा मस्ज़िद टाटशाह मौलाना अब्दुल मुक़ीत, हाफिज शादाब, नदीम, आफताब अहमद ( शेरू), असलम पठान, मोहम्मद अपील (बबलू) शादमान खान, मजिद खान बाबा, तालिब खान, आसिफ नवाब, मोहम्मद अशफाक़, मोहम्मद इमरान नात खां, मतीन भाई सादिक हुसैन अंसारी, मंसूर प्रधान(पार्षद) मोहम्मद आलम, मोहम्मद इमरान, शिब्लू भाई आदि मौजूद रहे। मार्च की अगुवाई में चल रहे समाजसेवी आसिफ नवाब ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की आतंकवादी संगठनों को पहना देकर पूरी कौम को बदनाम किया जा रहा है जिसे है अयोध्या के मुस्लिम भाई कतई बर्दास्त नहीं करेंगे उन्होंने हिंदुस्तान के प्रधामंत्री से मांग किया। हैं कि पर्यटकों पर हुए इस हमले का जवाब तत्काल दिया जाए इसके लिए हिंदुस्तान की मुस्लिम जनता आपके और देश के साथ हैं।
- महेश शंकर