logo

Ayodhya News: राम मंदिर परिधि से मुख्यमार्गो को जोड़ने वाली 6 सड़कों के निर्माण के लिए विधायक ने लिखा पत्र

Blog single photo

स्वीकृति के उपरान्त जल्द ही सड़को का निर्माण होगा प्रारम्भ : वेद गुप्ता

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अयोध्या धाम की 6 सड़कों चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण के लिए प्रमुख सचिव धर्मार्थ कार्य विभाग को पत्र लिखा है। उन्होंने टेढ़ीबाजार से अशर्फी भवन होते हुए पोस्टऑफिस लम्बाई 2.570 किमी, एनएच 27 से रामघाट दिगम्बर अखाड़ा होते हुए रामपथ लम्बाई 2 किमी, रानोपाली विद्याकुण्ड मार्ग पर बाग बिजैसी होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन मार्ग लम्बाई 0.5 किमी, अशर्फी भवन से गोला घाट होते हुए तुलसी उद्यान मार्ग लम्बाई 1.6 किमी, रामपथ से जानकी महल होते हुए दीनबंधु चिकित्सालय मार्ग लम्बाई 0.8 किमी, छोटी छावनी से पोस्ट ऑफिस मार्ग 0.505 के चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण राज्य सड़क निधि योजना में स्वीकृत करने को कहा है।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मे ंप्राण प्रतिष्ठा के उपरांत अयोध्या में देश-विदेश के श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आगमन हो रहा है। जिस कारण वाहनों के दबाव के कारण यातायात बाधित हो जाता है। श्रद्धालुओं को सुगम यातायात के लिए इन मार्गों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्तावित सभी मार्ग श्रीरामजन्मभूमि परिधि से मुख्य मार्गों को जोड़ते है। स्वीकृति के उपरान्त जल्द ही इनका निर्माण प्रारम्भ होगा।

footer
Top