गोसाईंगंज,अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार के नाम से विख्यात श्रृंगी ऋषि आश्रम से काशी नगरी के लिए रोडवेज बस का संचालन बुधवार से शुरू हो गया। जिससे अब लोगो को चौकिया धाम,विंध्याचल सहित बाबा विश्वनाथ के दर्शनों के लिए आनाजाना आसान हो जाएगा। बस को विधायक अभयसिंह के पिता भगवानबख़्स सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।लोगो को सम्बोधित करते हुए भगवानबख्स सिंह ने कहाकि जनहित में सभासद आरती जायसवाल के प्रयास का ही प्रतिफल है जो आज साकार हुआ है। चेयरमैन डॉ. विजयलक्ष्मी जायसवाल ने सभासद आरती जायसवाल के प्रयासों की भूरि भूरि प्रसंशा किया। उक्त अवसर पर चेयरमैन डॉ. विजयलक्ष्मी जायसवाल, प्रसूनलता सिंह,आरएम कुंवर हरिओम श्रीवास्तव, जगदीश जायसवाल, प्रधान शेखर वर्मा, राजूपाल, सभासद इम्तियाजुल हक, प्रवीण कुमार, पूर्व सभासद शशिकुमार अँगियार, गोपीनाथ अँगियार, अरविंद सिंह, अनिल मल्हू, हेमन्त कुमार,अशोक मोदनवाल, शिवशंकर वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।