logo

Ayodhya News: दबंगों ने महिला का पैतृक मकान बुलडोजर से गिरवाया, पुलिस की निगरानी में गिरवाया मकान

Blog single photo

पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

अयोध्या, सहयोग, मंत्रा। थाना पूराकलन्दर क्षेत्र के भूपतिपुर खानपुर मसौधा गांव में एक महिला के साथ दबंगई और पुलिस की मिलीभगत का  मामला सामने आया है। पीड़िता पूनम वर्मा पत्नी राकेश वर्मा, जो पिछले 12 वर्षों से अपने पैतृक आवास में रहकर सिलाई सेंटर चला रही थीं, उनका मकान बुधवार की सुबह बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया गया। हैरानी की बात यह है कि यह कार्यवाही पुलिस की मौजूदगी और निगरानी में हुई।पीड़िता पूनम वर्मा ने बताया कि उनके मकान के कागजात उनके पास हैं और परिवार रजिस्टर में उनकी मां और उनका नाम स्पष्ट रूप से दर्ज है। बावजूद इसके, गांव के ही हरिनाथ वर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस मकान पर दावा जताते हुए उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने मकान खाली नहीं किया तो उसे गिरवा देगा।पीड़िता ने इस संबंध में थाना पूराकलन्दर में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उन्हें कोर्ट का रास्ता दिखा दिया। कुछ ही दिनों बाद पुलिस खुद विपक्षियों के साथ बुलडोजर लेकर पहुंची और मकान को जमींदोज करवा दिया। यही नहीं, वहां मिस्त्री और मजदूर बुलाकर तुरंत अवैध निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया गया।

पीड़िता ने अब जिले के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना पुलिस ने विपक्षी से लाभ लेकर यह कार्यवाही कराई और अब न्यायालय की शरण लेने की सलाह देकर पल्ला झाड़ रही है।
योगी सरकार में जिस बुलडोजर का उपयोग गुंडों और अपराधियों के खिलाफ किया जाता था, अब वही बुलडोजर आम नागरिकों के खिलाफ पुलिस के निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल हो रहा है, जिससे आमजन में भय और आक्रोश व्याप्त है।

- महेश शंकर 

footer
Top