जिक्षा पैथोलॉजी ने 110 मरीजों को दिया निःशुल्क हेल्थ चेकअप कार्ड
अयोध्या, सहयोग मंत्रा। नमन मेडिकल सेंटर की तरफ से लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ शिवर में पहुंचे सैकड़ों मरीजों ने अपने स्वास्थ हेतु परामर्श प्राप्त कर समय पर चेकअप और दवाएं लेने का संकल्प लिया। साथ ही शिविर में आने वाले करीब 110 मरीजों ने हेल्थ चेकअप हेतु अपना रजिस्ट्रेशन जिक्षा पैथोलॉजी
पर कराया। पैथोलॉजी के डायरेक्टर पुष्पेंद्र द्विवेदी ने बताया कि हमारी पैथोलॉजी पर पंजीकरण कराने वाले मरीजों को अगले। 6 माह तक शुगर, ब्लॉपरशर, थायराइड सहित अन्य कई जांचे निःशुल्क होती रहेंगी। वहीं शिविर में आए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित यादव ने इस तरह के शिविर को कबीले तारीफ बताया और कहा कि आज के इस जीवन में खान को लेकर होने वाली बारियों को देखते हुए हर व्यक्ति अपने स्वास्थ का परीक्षण माह में एक बार जरूर करवाना चाहिए जिससे उसे डाक्टर की सही सलाह लेकर दवा अथवा परहेज से शरीर की बीमारियों को रोका जा सके। शिविर में शालू शुक्ला, रानी श्रीवास्तव, सरिता, संध्या, आलोक यादव, हर्ष श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, अशोक यादव, रवि यादव आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।
- महेश शंकर