logo

अयोध्या : सावन झूला में प्रभु राम और चारों भईया का झूला भक्तों के लिए दर्शनीय - महंत राम प्रकाश दास

Blog single photo

"झूला परा कदम की डारी, हम सखि देखन जावय न ।"

जैसे लोकगीतों से भगवान प्रभु श्रीराम की नगरी गुँजायमान हो रही है ।

अयोध्या धाम, सहयोग मंत्रा । अयोध्या के प्रमुख संतों में शामिल महामंडलेश्वर श्री महंत राम प्रकाश दास महाराज के  सौजन्य से श्री राम वैदेही मंदिर परिक्रमा मार्ग नया घाट पर सावन झूला मेला झुलासो महोत्सव की धूमधाम से  भगवान प्रभु श्रीराम और चारों भईया माता सीता झूले पर झूलते हुए जगत का कल्याण कर रहे है l

  धर्म नगरी अयोध्या में धार्मिक , साहित्यिक और  आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में सावन झूला महोत्सव की धूम मची है ।

शाम को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम से 

मेलार्थी एवं रामभक्तों की बढ़ रही है । इस समय अयोध्या में सुबह से शाम तक भगवान राम अपने भाई और माता सीता के साथ झूला झूल रहे हैं साथ ही भक्तों को मनोरम दृश्य दर्शनीय हो रहा है l

  मुख्य पुजारी रामकिशोर दास उर्फ किशोरी जी ने बताया कि अयोध्या में शाम को सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम एवं शुभ रामायण पाठ एवं रामधुन की कीर्तन भजन निरंतर चल रहा है जो 7 अगस्त से 19 अगस्त तक प्रतिदिन चलता रहेगा । 19 अगस्त को झूला के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन होगा ।

- आचार्य स्कंददास

footer
Top