logo

अयोध्या : हाइवे पर बाइक फिसलकर डिवाइडर से टकराई, एक शिक्षक की मौत, दूसरा घायल

Blog single photo

-फ्लाईओवर से उतरने के दौरान रौनाही थाना क्षेत्र में जुबेरगंज के पास हादसा

-अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र के कोटडीह सरकारी स्कूल में थी तैनाती

सोहावल-अयोध्या, सहयोग मंत्रा। जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र में जुबेरगंज बाजार के पास बीकापुर से सोहावल की ओर आ रहे शिक्षकों की बाइक फिसल कर हाइवे के डिवाइडर से टकरा गई।बाइक पर सवार दो शिक्षक गंभीर रुप से घायल हो गए।राहगीरों ने घटना की सूचना को दी।

मौके पर पहुंची रौनाही पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। जहां चेकअप के दौरान डाक्टर ने खंडासा थाना क्षेत्र कोटडीह अमानीगंज में कार्यरत सहायक शिक्षक विनोद पांडेय निवासी बीकापुर को मृत घोषित कर दिया। बाइक चला रहे सहायक शिक्षक फैजाबाद निवासी संजय अग्रहरि का इलाज चल रहा है।

  इस सम्बन्ध में रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मृत शिक्षक विनोद पांडेय व घायल संजय अग्रहरि दोनों एक ही बाइक से कोटडीह अमानीगंज पढाने जा रहे थे।दोनों ने हेलमेल पहन रखा था। लेकिन दुर्घटना के दौरान विनोद पांडेय का हेलमेट गिर गया। जिसके कारण सिर डिवाइडर से टकरा गया।दूसरे का हेलमेट सिर पर होने से बचाव हो गया।दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।वहाँ पर एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है़।

footer
Top